राजीव नामदेव –
पुलिस ने मोटर चोरी के आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित से चोरी का सामान बरामद किया गया है। जबकि उसके साथी पुलिस की पकड़ से बाहर है।
पुलिस के मुताबिक़, बीते कुछ दिनों में कोतवाली क्षेत्र में किसानों के खेत में लगी बिजली की मोटर चोरी होने की घटनाएं सामने आईं थीं। चोर मोटर खोलकर उनमें से तांबें की तार निकाल लेते थे। इस संबंध में रजनीश कुमार निवासी ग्राम मुबारिकपुर, फुरकान निवासी ग्राम मखियाली खुर्द और मुसर्रत निवासी जैनपुर खुर्द ने पुलिस को अलग – अलग तहरीर दी थी। अज्ञात में ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही थी। इस दौरान एसआइ कर्मवीर सिंह, दीपक चौधरी, हेड कांस्टेबल मोहन खोलिया, और कांस्टेबल रविंद्र ने आरोपित गुलबहार निवासी रणसूरा को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसके साथी साजिद निवासी रणसूरा और नईम निवासी लादपुर के नाम सामने आए। पुलिस की पूछताछ में आरोपित ने साथियों संग मिलकर मोटर चोरी की वारदात में संलिप्तता स्वीकार की। आरोपित से 15 किलो तांबा का तार बरामद किया गया। आरोपित को कोर्ट में पेश कर उसके साथियों की तलाश की जा रही है।