राजीव नामदेव – Q
कार सवार एक व्यक्ति से दारोगा का पैसे लेते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि सीट बेल्ट न लगाने पर दारोगा ने रिश्वत के तौर पर दो हज़ार रुपए रिश्वत के तौर पर वसूले।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दारोगा की वर्दी पहने एक व्यक्ति कथित तौर पर एक कार चालक से 2 हज़ार रुपए रिश्वत ले रहा है। वायरल वीडियो हरिद्वार का बताया जा रहा है। दारोगा परिवहन विभाग में तैनात बताया गया है।
वीडियो में कार चालक ने सीट बेल्ट नहीं लगाई है। आरोप है कि दारोगा ने 4 हज़ार रुपए जुर्माने के तौर पर मांगे बाद में उसने 2 हज़ार रुपए रिश्वत के रूप में वसूलकर कार चालक को जाने दिया। इस दौरान कार चालक दारोगा को कार में मरीज होने और उसे छोड़ने जाने की जल्दबाजी में सीट बैल्ट न लगाने की दुहाई देता नज़र आ रहा है। हालांकि इसके बाद भी दारोगा का दिल नहीं पसीजा। हालांकि जनपक्ष वीडियो को लेकर किए गए दावे की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। बताया गया कि वीडियो वायरल होने के बाद विभाग में हड़कंप है। विभागीय अधिकारियों ने मामले की जांच की बात कही है।