राजीव नामदेव –
भ्रष्टाचार में लिप्त सरकारी कर्मचारियों पर विजिलेंस की कार्रवाई जारी है। बीते सप्ताह लक्सर में चकबंदी लेखपाल की गिरफ्तारी के बाद अब विजिलेंस ने रुड़की में एआरटीओ कार्यालय में एक सिपाही को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है।
विजिलेंस की लगातार कार्रवाई के बावजूद भ्रष्टाचार में संलिप्त कर्मचारी अधिकारी रिश्वत लेने से बाज नहीं आ रहे हैं। बीते सप्ताह देहरादून से आई विजिलेंस टीम ने लक्सर के बसेड़ी में चकबंदी लेखपाल को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा था। अब टीम ने रुड़की में कार्रवाई की है।
बताया गया कि रुड़की एआरटीओ कार्यालय में तैनात सिपाही के यहां कार्य के लिए आने वाले लोगों से रिश्वत मांगने की शिकायत मिली थी। शिकायत सही पाए जाने पर विजिलेंसटीम ने अपना जाल बिछाया और आरोपित सिपाही नीरज कुमार को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। टीम ने कार्यालय में दस्तावेज़ भी खंगाले। इसके बाद टीम आरोपित को अपने साथ देहरादून लेकर रवाना हो गई। विजिलेंस की कार्रवाई के बाद कार्यालय में हड़कंप मच गया।