राजीव नामदेव –
जियारत के लिए कलियर शरीफ पहुंची विवाहिता अचानक लापता हो गई। कई दिन की तलाश के बाद परिजनों ने उसे कलियर में ही तलाश लिया। लेकिन विवाहिता ट्रेन में दोबारा परिजनों को गच्चा देकर निकल गई। विवाहिता की सास ने पुलिस से उसकी तलाश किए जाने की गुहार लगाई है।
नैनीताल के बनभूलपुरा क्षेत्र निवासी महिला हसीन बानो ने जिलाधिकारी को प्रार्थनापत्र देकर बताया कि उसके बेटे की शादी करीब दस साल पहले शबनम के साथ हुई थी। उनके तीन बेटियां हैं। उसके बेटे और पुत्रवधू को मानसिक समस्या होने पर वह उन्हें कलियर शरीफ में जियारत के लिए लेकर आई थी। इस दौरान उसकी पुत्रवधू अचानक लापता हो गई। इसके बाद से वह उसे कलियर से लेकर अजमेर शरीफ तक तलाश कर रहे थे। लेकिन उसका कहीं पता नहीं लग सका।
इस बीच कुछ समय पहले वह कलियर में थे। जहां अचानक ही शबनम उन्हें मिल गई। बातचीत के बाद वह उसे साथ लेकर आने के लिए रूड़की रेलवे स्टेशन से ट्रेन में सवार हुए लेकिन ट्रेन चलने के समय अचानक शबनम उन्हें गच्चा देकर ट्रेन से उतर गई। इसके बाद वह उसकी तलाश करते रहे। लेकिन शबनम का कहीं पता नहीं लग सका। इसके बाद से वह अलग – अलग थानों के चक्कर लगा रहें हैं। मामले में जिलाधिकारी के आदेश के बाद पुलिस ने विवाहिता की गुमशुदगी दर्ज कर ली है। पुलिस अब विवाहिता की तलाश कर रही है।
– प्रतीक फ़ोटो इंटरनेट