राजीव नामदेव –
घर से स्कूल गया बालक घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बालक को सकुशल बरामद कर लिया।
उत्तर प्रदेश के बिहारीगढ़ निवासी कुलदीप का दस वर्षीय बेटा लक्सर के रामपुर रायघटी गांव में अपनी बुआ के घर रहकर यहीं प्राथमिक विद्यालय में पढ़ता है। शुक्रवार को स्कूल की छुट्टी होने के बाद भी वह घर नहीं पहुंचा। संभावित स्थानों पर तलाश के बाद भी बालक के नहीं मिलने पर परेशान उसके ममेरे भाई विशाल ने पुलिस को सूचना दी। परिजनों ने बालक के अपहरण की भी आशंका जताई। सूचना पर भिक्कमपुर चौकी प्रभारी नरेंद्र सिंह, कांस्टेबल संजय पंवार, विनय थपलियाल,अमित रावत, और वीरेंद्र की टीम बालक की तलाश में जुट गई। भागदौड़ के बाद आखिरकार बालक को सकुशल बरामद कर लिया गया। पुलिस के पूछने पर उसने बताया की रिश्तेदारों से नाराज़ होकर वह अपने घर वापस बिहारीगढ़ जाने के लिए निकला था। बालक के सकुशल मिलने पर सभी ने राहत की सांस ली।