नगर में टेंपो ट्रैवलर रिवर्स करते समय एक महिला वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन उसे हायर सेंटर लेकर गए, लेकिन चिकित्सक ने उसके पूरी तरह ठीक होने से से इन्कार कर दिया। महिला के पुत्र आबिद हसन ने पड़ोस के ही नफीस उर्फ सोनू के खिलाफ लक्सर कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
नगर के लक्सर पूर्वी वार्ड निवासी आबिद हसन ने तहरीर में बताया कि 26 दिसंबर को उनकी मां ताहिरा घर से सराय जाने के लिए निकली थीं। इस दौरान पड़ोस का ही नफीस उर्फ सोनू टेंपो ट्रैवलर वाहन को रिवर्स कर रहा था। आरोप है कि, तेजी और लापरवाही से उसने महिला को टक्कर मार दी। ताहिरा वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई। यहां मौजूद महिलाओं और बच्चों ने शोर मचाया तो चालक ने वाहन को दोबारा आगे बढ़ा दिया। इससे महिला के शरीर का घुटनों से ऊपर का हिस्सा बुरी तरह से कुचल गया। वह उन्हें लेकर लक्सर के अस्पताल में आए जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। देहरादून के अस्पताल में सप्ताह भर तक उनका उपचार किया गया। उनकी रीढ़ की हड्डी सहित कई हड्डियों में फै्रक्चर और नसें क्षतिग्रस्त होने की जानकारी देते हुए चिकित्सकों ने उनके ठीक होने की उम्मीद न होने की बात कहकर उन्हें वापस घर ले जाने की सलाह दी। इसके बाद वह उन्हें वापस घर लेकर आए। कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि मामले में आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
रिवर्स हो रहे टेंपो वाहन चपेट में आई महिला
0
Previous Articleखेत की मेढ़ के विवाद में युवक को गोली मारी

