राजीव नामदेव –
गंगा सतलज एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा कर रही महिला यात्री का बैग चोरों ने उड़ा लिया। जीआरपी मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश कर रही है। महिला यात्री मन देवी निवासी जगाधरी, यमुनानगर हरियाणा के अनुसार वह बीते पांच नवंबर को यमुनानगर से गंगा सतलज एक्सप्रेस ट्रेन में सवार हुई थीं। ट्रेन जब रुड़की रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो किसी ने उनका लेडीज पर्स चोरी कर लिया। पर्स में उनकी सोने की चेन, मोबाइल फोन, 5 हज़ार की नकदी व अन्य सामान था। वापस लौटकर उन्होंने जीआरपी अकबरपुर को तहरीर दी। उनकी तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने मामले को लक्सर जीआरपी ट्रांसफर कर दिया है।