राजीव नामदेव –
हरिद्वार जनपद में लक्सर में ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद मृतक के स्वजन और ग्रामीणों ने शव को मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया। उधर, लक्सर – पुरकाजी हाइवे पर सड़क हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गया।
पुलिस के मुताबिक़, मृतक
प्रवेश ( 35 ) पुत्र बाबूराम निवासी दरगाहपुर अपनी पत्नी को लेकर ससुराल गया था। जहां पत्नी को वहीं पर छोड़कर वह घर वापस लौट रहा था। रात करीब आठ बजे जब वह लक्सर – रायसी मार्ग से गुज़र रहा था तभी सामने से आ रही ट्रैक्टर ट्राली से उसकी बाइक टकरा गई। हादसे में प्रवेश की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे की जानकारी पर मृतक के स्वजन और ग्रामीण मौके पर आ गए। ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिए जाने और दोषी ट्रैक्टर चालक पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए शव को उठाने से इनकार कर दिया। इससे मार्ग पर जाम लग गया। जानकारी पर तहसीलदार प्रताप सिंह चौहान मौके पर पहुंचे। उन्होंने मृतक के स्वजन से वार्ता कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। जिसके बाद स्वजन शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए राजी हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर, लक्सर पुरकाजी हाइवे पर बस की चपेट में आकर एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने उसे स्थानीय अस्पताल पहुंचाया जहां से उसे गंभीर हालत के चलते हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। घायल की पहचान वीर सिंह के रूप में हुई है। पुलिस दोनों हादसों के मामले में कार्रवाई कर रही है। पुलिस के मुताबिक़, तहरीर आने पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।