प्लाट को लेकर चल रहे विवाद में कुछ लोगों ने एक युवक को घेरकर धारदार हथियार और तबल से हमला कर दिया। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने दो महिलाओं सहित दस आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
पुलिस के अनुसार, लक्सर कोतवाली क्षेत्र के कुड़ी भगवानपुर गांव निवासी खुर्शीद अहमद ने तहरीर में बताया कि उनका गांव के ही आशिक अली के साथ एक प्लाट को लेकर तहसीलदार न्यायालय में वाद चल रहा है। 17 जनवरी को कानूनगो और लेखपाल प्लाट का निरीक्षण करने गांव में पहुंचे थे। निरीक्षण के बाद जब वह वापस लौटे तभी आरोपी लतीफ, शहनवाज उर्फ लालू, फिरोज, सद्दाम, आशिक, इसरार, आदिल, माजिद, वकीला और तमन्ना हाथों में लाठी डंडे, लोहे की रॉड और धारदार हथियार लेकर आए और उन्हें व उनके पुत्र शाकिब को घेरकर गाली गलौज करने लगे। शाकिब ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उस पर हमला कर दिया। हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगां ने उसे बचाया। उसे स्थानीय अस्पताल लाया गया, जहां से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
प्लाट के विवाद में चले धारदार हथियार, युवक घायल
0
Previous Articleसड़क हादसे में वाहन चालक पर केस दर्ज

