लक्सर कोतवाली के जैनपुर खुर्द गांव निवासी गुलजार आदि की जैनपुर से सटे लादपुर कलां गांव के रकबे में कृषि भूमि है। इससे सटी हुई एक अन्य किसान की भूमि है। दोनों के बीच खेत की मेढ़ को लेकर विवाद चल रहा है। गुलजार ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि 13 दिसंबर की सुबह उसके भाई और भतीजे शमशेर, तमरेज, और दानीश खेत में जुताई करने के लिए गए थे। इस बीच यहां पहले से मौजूद दूसरे पक्ष के आरोपी हारुन, आशू, साबिर निवासीगण ग्राम हलवाहेड़ी थाना बहादराबाद नाजिम, आसिफ, मुर्सलीन, फरमान और मुजफ्फर निवासीगण लादपुर कलां धारदार हथियार और तमंचे से लैस होकर वहां आए और उन लोगों पर हमला कर दिया। धारदार हथियार के हमले में तमरेज गंभीर रूप से घायल हो गया। हमलावरों ने तमंचे से कई राउंड फायरिंग की। इसमें परवेज को सीने में गोली लग गई। वह मौके पर ही गिर गया। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर आ गए। इस पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर वहां से चले गए। घायल अवस्था में तमरेज और परवेज को अस्पताल लाया गया। जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि तहरीर के आधार पर नामजद आठ आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। दोनों पक्षों के बीच तनाव को देखते हुए गांव में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। मामले में कार्रवाई की जा रही है।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
खेत की मेढ़ के विवाद में युवक को गोली मारी
0
Previous Articleग्राम सभा की जमीन दिखाकर हड़प लिए 7 लाख
Next Article रिवर्स हो रहे टेंपो वाहन चपेट में आई महिला

