राजीव नामदेव –
पुलिस ने दो व्यक्तियों को अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। लक्सर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण ने बताया कि अवैध शराब बनाने और बेचने वालों के ख़िलाफ़ चलाए जा रहे अभियान के तहत एएसआइ रंजीत नौटियाल ने हेड कांस्टेबल मोहन खोलिया और कांस्टेबल गंगा सिंह के साथ छापेमारी कर आरोपित विशाल निवासी चौदह बीघा कोतवाली ऋषिकेश और सन्नी निवासी जैतपुर को गिरफ्तार किया। आरोपितों से 24 बोतलें अंग्रेजी शराब बरामद की गई। आरोपितों के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।