एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने जनपद की बारह पुलिस चौकियों में फेरबदल करते हुए 19 दारोगाओं के तबादले किए हैं। देर रात इसके आदेश जारी किए गए। एसएसपी ने जनपद की बारह पुलिस चौकियों में प्रभारियों की अदला बदली के साथ पुलिस लाइन से दारोगाओं को तैनाती दी है। इनमें एसआइ प्रदीप राठौर को हर की पैड़ी चौकी प्रभारी, एसआइ नवीन चौहान को लक्सर बाज़ार चौकी प्रभारी, एसआइ अंशुल अग्रवाल को नगर कोतवाली की औद्योगिक क्षेत्र, एसआइ आशीष नेगी को सप्तऋषि चौकी प्रभारी जबकि एसआइ संजीव चौहान को मंगलौर बाज़ार चौकी प्रभारी बनाया गया है।

