वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने आपराधिक घटनाओं के खुलासे में देरी पर नाराजगी जताई है। सबंधित थाना प्रभारियों को घटनाओं के शीघ्र खुलासे के निर्देश उन्होंन दिए। एसएसपी ने कहा कि कर्तव्यपालन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मादक पदार्थों के अवैध कारोबार पर सख्ती से रोक लगाने के निर्देश उन्होंने दिए।
जनपद पुलिस मुख्यालय पर आयोजित मासिक समीक्षा बैठक में एसएसपी ने लंबित आपराधिक मामलों की समीक्षा करते हुए थाना व कोतवाली प्रभारियों को थाना क्षेत्र में लंबित विवेचनाओं की प्रगति की निगरानी और शीघ्र लंबित चल रहे मामलों के निस्तारण के आदेश दिए। विवेचना में लापरवाही पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई और वांछित अपराधियों की धरपकड़ के निर्देश एसएसपी ने दिए।
पिछले कुछ समय में वाहन चोरी की वारदातों में कमी आने और चोरी हुए वाहनों की रिकवरी में बढ़ोतरी पर उन्होंने पुलिस अधिकारियों को शाबासी दी। मुख्यालय स्तर पर शिक्षण संस्थानों के 100 गज की परिधि में तंबाकू उत्पाद, शराब आदि मादक पदार्थों की बिक्री के विरुद्ध प्रचलित अभियान की समीक्षा करते हुए एसएसपी हरिद्वार द्वारा सभी थाना प्रभारियों को इस अभियान को सफल बनाने के लिए जमीनी स्तर पर और अधिक कसरत करने के लिए कहा गया। बरामद एवं शेष गुमशुदा बालक-बालिकाओं की थानावार सूची की समीक्षा करते हुए श्री डोबाल द्वारा एएचटीयू प्रभारी सहित सभी थाना प्रभारियों को मानव तस्करी के मामलों में गंभीर होकर कार्यवाही करने तथा डाटा को बेहतर बनाने के निर्देश दिए गए। बैठक में जनपद के सभी सर्किल ऑफिसर और थाना व कोतवाली प्रभारी मौजूद रहे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
आपराधिक वारदातों के खुलासे में देरी पर एसएसपी ने जताई नाराजगी
0
Next Article जियारत करने आए परिवार के तीन सदस्य गंगनहर में बहे