लक्सर। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लंबे समय से एक ही तहसील में जमे 7 रजिस्ट्रार कानूनगो, 3 लेखपाल और 36 राजस्व उपनिरीक्षकों के एक तहसील से दूसरी तहसील में स्थानंतरण किए हैं। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर कार्यों में पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ ही अनुभव, और विकास के समान अवसर उपलब्ध कराने व दक्षता और संतुलन बनाए रखने के उद्देश्य से स्थानंतरण किए गए हैं। सभी कर्मचारियों को तत्काल नये तैनाती स्थल पर योगदान आख्या प्रस्तुत करने के आदेश दिए गए हैं। वहीं रजिस्ट्रार कानूनगो, लेखपाल और राजस्व उपनिरीक्षकों के बाद अब 4 साल से अधिक समय से एक ही विकासखंड में जमे वीडीओ और वीपीडीओ के भी स्थानंतरण की कवायद भी शुरू हो गई है।
जानिए किसको कहां मिली तैनाती

