राजीव नामदेव –
निकाय चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे दावेदारों को ज़मानत राशि ई चालान के माध्यम से जमा करानी है। इसके अलावा प्रत्याशियों को चुनावी व्यय के लिए बैंक खाता भी खुलवाना होगा। शासन ने इसके लिए निर्देश जारी किए हैं।
उत्तराखंड में निकाय चुनाव में 27 दिसंबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 27 से 30 दिसंबर तक नामांकन होंगे। वहीं माह के अंतिम शनिवार और इसके बाद रविवार को बैंकों में अवकाश होने से प्रत्याशियों के बीच असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। इसके मद्देनजर शासन ने अब शनिवार और रविवार को भारतीय स्टेट बैंक की शाखाओं को खुला रखने और खाते खुलवाए जाने की व्यवस्था बनाए जाने के निर्देश जिलाधिकारी ( जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिए हैं।