नगर पालिका लक्सर में वार्ड संख्या छह आदर्श कालोनी से फिरोज़ सिद्दीकी ने कांग्रेस के टिकट पर दावेदारी जताई है। फिरोज़ कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव हैं। पिछले काफ़ी समय से वह चुनाव की तैयारी में जुटे हैं। फिरोज़ अहमद ने बताया कि वह कई साल से कांग्रेस के लिए काम कर रहे हैं। वार्डवासियों का समर्थन उन्हें मिलता रहा है। उन्होंने पार्टी से चुनाव मैदान में उतरने के किए अवसर मांगा है। संगठन से आदेश मिला और जनता ने उन्हें समर्थन दिया तो वह वार्ड के विकास के लिए कार्य करेंगे। उन्हें पूरा विश्वास है कि पार्टी उन्हें अवसर देगी।
