राजीव नामदेव –
हादसे में एक महिला और मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपर्द कर दिया।
लक्सर के अकौढा खुर्द गांव निवासी राहुल मंगलवार को अपनी पत्नी बरखा और छह वर्षीय बेटी के साथ बाइक से जा रहा था। जब वह लक्सर में कोतवाली मोड़ के निकट पहुंचा तो यहां ओवरटेकिंग के दौरान उसकी बाइक ट्रक की चपेट में आ गई। हादसे में महिला और मासूम बच्ची की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से भाग निकला। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। आसपास के लोग और मृतक के परिचित व परिजन भी वहां पहुंच गए। पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लक्सर बाज़ार चौकी प्रभारी नवीन चौहान ने बताया कि दोनों शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। मामले में कार्रवाई की जा रही है।