लक्सर नगर पालिका चुनाव में वार्ड संख्या 11 से रचना चौधरी ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया है। रचना पत्रकार विनित चौधरी की पत्नी हैं।
सोमवार को नामांकन का आखिरी दिन था। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप चौधरी की पुत्रवधू रचना चौधरी ने समर्थकों के संग तहसील पहुंचकर अपना नामांकन किया। इस दौरान उन्होने कहा कि वार्ड में अभी भी लोगों को कई मूलभूत सुविधा नही मिल रही हैं, जैसे की विकसित हो रही कॉलोनी में अभी तक पेयजल की पाइपलाइन, बिजली की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा भी अनेक जरूरतमंद लोगों की राशन कार्ड व पेंशन आदि का कार्य अधर में लटका हुआ है। तथा लोगों को इसका लाभ नही मिल पा रहा है। उनका कहना था कि उनका मुख्य उद्देश्य जनता की हर समस्या को प्राथमिकता के आधार पर हल कराना है। जिससे वह कभी भी पीछे नही हटेगी। उन्होने वार्ड की जनता की समस्याओं का समाधान कराकर वार्ड का समुचित विकास कराने की बात कही। इस मौके पर सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।