लक्सर – हरिद्वार हाईवे पर तेज रफ्तार डंपर ने एक बाइक सवार को कुचल दिया। गंभीर अवस्था में उसे अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हरिद्वार जनपद के सुल्तानपुर निवासी नौशाद रविवार की दोपहर के समय बाइक से हरिद्वार जाने के लिए निकला था। इस दौरान जब वह लक्सर – हरिद्वार हाईवे पर धनपुरा चौक पर पहुंचा तभी एक तेज रफ्तार डंपर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में नौशाद गंभीर रुप से घायल हो गया। हादसा इतना भयानक था कि नौशाद की बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। राहगीर मौके पर आ गए। सूचना पर पथरी थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल मौके पर पहुंचे।

आनन फानन नौशाद को अस्पताल ले जाया गया। लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं हादसे के बाद डंपर चालक ने भागने का प्रयास किया। लेकिन लोगां ने उसे भागने से रोका। पथरी थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। डंपर और बाइक को कब्जे में ले लिया गया है। मामले में कार्रवाई की जा रही है। वहीं, हादसा यहां एक दुकान में लगे सीसीटीवी में रिकार्ड हो गया।
