गौवंश संरक्षण स्क्वाड में तैनात उपनिरीक्षक शरद सिंह को बीती रात लक्सर कोतवाली के संघीपुर गांव के जंगल में संरक्षित पशु का कटान किए जाने की सूचना मिली थी। सूचना पर उन्होंने कांस्टेबल दीवान सिंह, पवन कुमार, प्रवीण सैनी, पूरण दानू, राजेंद्र और चेतक पर तैनात हेड कांस्टेबल शूरवीर तोमर व रविंद्र चौहान के साथ जंगल में बताए गए स्थान पर छापा मारा। यहां पांच लोग संरक्षित पशु का कटान कर रहे थे। पुलिस को देख वह भागने लगे। पुलिसकर्मियों ने उनका पीछा किया। लेकिन वह भाग निकलने में सफल रहे। टीम ने मौके से मृत संरक्षित पशु और धारदार हथियार बरामद किए। फरार हुए आरोपियों की पहचान मोनू निवासी कासमपुर थाना पथरी और शमशाद व ताजिम निवासीगण ग्राम गढ़ी संघीपुर गांव के रुप में हुई। इंस्पेक्टर राजीव रौथाण ने बताया कि तीन नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
जंगल में कर रहे थे संरक्षित पशु की हत्या, मौके पर पहुंची पुलिस
0
Previous Articleहरिद्वार हाईवे पर डंपर ने बाइक सवार को कुचला, मौत
Next Article किसान को पानी में फेंका, महिला ने उठा लिया गंडासा