लक्सर कोतवाली के अलावलपुर गांव निवासी बिजेंद्र ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि विगत दिवस शाम के समय वह अपने खेत की सिंचाई कर रहा था। इस दौरान पड़ोस के खेत में मौजूद आरोपी बिजेंद्र उसकी पत्नी बबली और बेटा विवेक वहां पहुंचे और उसके खेत की मेढ़ काटकर अपने खेत में मिलाने लगे। उसने इसका विरोध किया तो उन्होंने उसके साथ गाली गलौज करना शुरु कर दिया। उसने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने लात घूंसों से उसकी पिटाई कर दी और उसे पानी में फेंक दिया। इस बीच बबली ने यहां रखा गंडासा उठा लिया और उस पर हमला करने का प्रयास किया। इस बीच आसपास मौजूद ग्रामीण वहां आ गए और उसे बचाया। इंस्पेक्टर राजीव रौथाण ने बताया कि तहरीर पर महिला सहित तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
किसान को पानी में फेंका, महिला ने उठा लिया गंडासा
0
Previous Articleजंगल में कर रहे थे संरक्षित पशु की हत्या, मौके पर पहुंची पुलिस
Next Article अवैध खनन पर पुलिस कार्रवाई, तीन वाहन सीज