अब्दीपुर गांव में ग्राम सभा की भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए प्रशासनिक टीम ने भूमि पर उगाई गई फसल को खुर्द बुर्द करा दिया। अधिकारियों ने भूमि को कब्जा मुक्त कराने के साथ ही दोबारा कब्जा करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।
लक्सर तहसील के अब्दीपुर गांव में ग्राम सभा की भूमि पर अवैध कब्जा किए जाने की शिकायत एसडीएम को मिली थी। एसडीएम सौरभ असवाल ने मामले की जांच के आदेश दिए थे। राजस्व टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की थी। जांच में यहां ग्राम सभा की भूमि पर अवैध कब्जा कर फसल उगाने की बात सामने आई थी। राजस्व टीम की रिपोर्ट पर एसडीएम ने संबंधित से जवाब तलब के बाद मामले में तहसीलदार प्रताप सिंह चौहान को कार्रवाई के आदेश दिए थे। एसडीएम के आदेश पर तहसीलदार प्रताप सिंह चौहान के नेतृत्व में तहसील प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। पैमाइश के बाद प्रशासन ने ग्राम सभा की भूमि पर कब्जा कर उगाई गई फसल को खुर्द बुर्द करा दिया। एसडीएम सौरभ असवाल ने बताया कि भूमि को कब्जा मुक्त कराने के बाद ग्राम सभा के सुपुर्द किया गया है। दोबारा अवैध कब्जे का प्रयास करने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
अवैध कब्जे पर प्रशासन ने की कार्रवाई
0
Previous Article7 नवंबर से शुरू होगा शुगर मिल का पेराई सत्र

