पुलिस के अनुसार, नगर के लक्सर गांव स्थित एक मेडिकल स्टोर पर नशे के लिए इस्तेमाल होने वाले प्रतिबंधित कैप्सूल बेचे जाने की सूचना मिली थी। सूचना पर बाजार चौकी प्रभारी विपिन कुमार ने कांस्टेबल मनोज शर्मा और राजेंद्र सिंह के साथ शुक्रवार की देर शाम को कश्यप मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। स्टोर पर 428 कैप्सूल बरामद हुए। पुलिस ने मेडिकल स्टोर संचालक आरोपी रवि कश्यप निवासी कश्यप कालोनी सलेमपुर बक्काल कोतवाली लक्सर को गिरफ्तार कर लिया।
वहीं, सुल्तापनपुर चौकी प्रभारी वीरेंद्र सिंह नेगी सतपाल राणा और गंगा सिंह के साथ बीती रात गश्त पर थे। इस दौरान जब वह मोहम्मदपुर कुन्हारी गांव से सत्संग भवन की ओर मार्ग पर पहुंचे तो यहां एक संदिग्ध युवक ने पुलिस को देख छिपने का प्रयास किया। संदेह होने पर पकड़कर उसकी तलाशी ली गई तो आरोपी से नशे के लिए इस्तेमाल होने वाले 80 प्रतिबंधित कैप्सूल बरामद हुए। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अनस निवासी ग्राम जसोदरपुर बताया। इंस्पेक्टर राजीव रौथाण ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया है।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
नशीले कैप्सूल संग कैमिस्ट सहित दो आरोपित गिरफ्तार
0
Previous Articleजीवित पशु बरामद, आरोपी हुए फरार