पुलिस के अनुसार, गौवंश संरक्षण स्क्वाड में तैनात एसआई शरद सिंह कांस्टेबल दीवान सिंह, पूरन दानू, प्रवीण कुमार, बृजकिशोर और राजेंद्र के साथ शनिवार की सुबह गश्त पर थे। इस दौरान मुखबिर से उन्हें जैनपुर मतलूबपुरा गांव में संरक्षित पशु का कटान किए जाने की सूचना मिली। सूचना पर उन्होंने चेतक पुलिसकर्मी अजीत तोमर और शूरवीर तोमर के साथ गांव के बाहर जंगल में छापा मारा। यहां संरक्षित पशु का कटान कर रहे लोग पुलिस को देख मौके से भाग निकले। पुलिस ने मौके से करीब दो क्विंटल मांस और पश अवशेष व धारदार हथियार बरामद किए। इस दौरान पुलिसकर्मी फरार हुए लोगों का पीछा करते हुए गांव में पहुंचे तो यहां एक स्थान पर उन्हें एक जीवित पशु कू्ररतापूर्वक बंधी हालत में मिला उसके पास भी धारदार हथियार रखे हुए थे। पुलिसकर्मियों ने उसे मुक्त कराया। मामले में एक फरार आरोपी की पहचान आरोपी अफजान निवासी जैनपुर मतलूबपुरा के तौर पर हुई। एसआई शरद सिंह की ओर से नामजद आरोपी और आधा दर्जन अज्ञात के खिलाफ लक्सर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। इंस्पेक्टर राजीव रौथाण ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
जीवित पशु बरामद, आरोपी हुए फरार
0
Previous Articleविश्व पर्यावरण दिवस पर सीएचसी में किया पौधारोपण
Next Article नशीले कैप्सूल संग कैमिस्ट सहित दो आरोपित गिरफ्तार