महापंचायत से रोकने पर लक्सर और गोवर्धनपुर में पुलिकर्मियों पर हुए पथराव और हाथापाई के मामले में पुलिस ने खानपुर विधायक और उनके चार से अधिक समर्थकों के खिलाफ दो अलग – अलग मुकदमें दर्ज किए हैं। पुलिस अब आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।
शुक्रवार को खानपुर विधायक उमेश कुमार के समर्थकों ने लक्सर में महापंचायत करने का प्रयास किया था। लेकिन पुलिस की सख्ती के चलते वह इसमें कामयाब नहीं हो सके। इस दौरान महापंचायत के लिए आ रहे लोगों ने गोवर्धनपुर में रोके जाने पर पुलिसकर्मियों पर पथराव कर दिया था। पथराव में कई पुलिसकर्मी चोटिल हुए हैं। लक्सर में भी केवी इंटर कालेज के मैदान में पुलिस और महापंचायत के लिए आए लोगों के बीच हाथापाई और पथराव हुआ था। इसमें चार पुलिसकर्मियों को चोट आई हैं।
पुलिसकर्मियों पर हमले की घटना को एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। एसएसपी के आदेश पर विभाग की फारेंसिक टीम ने लक्सर पहुंचकर मामले में जांच कर सूबूत जुटाए हैं। मामले में देर शाम को पुलिस की ओर से दो मुकदमें दर्ज किए गए। पुलिस की ओर से लक्सर कोतवाली में खानपुर विधायक उमेश कुमार और 200 – 250 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जबकि खानपुर थाने में पुलिस की ओर से आरोपी विकास शर्मा, राजकिशोर शर्मा, प्रवेश भारद्वाज, कपिल पंडित नामजद व 150 – 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ बलवा, और सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोभाल ने माहौल खराब करने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। पुलिसकर्मियों पर हमला करने वालों को चिन्ह्ति कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।