हरिद्वार जनपद के लक्सर में प्रेस क्लब की नई कार्यकारिणी के चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हुए। इसमें प्रवीण सैनी को अध्यक्ष व जाने आलम को महामंत्री चुना गया।
लक्सर प्रेस क्लब से जुड़े मीडियाकर्मियों की बैठक में संगठन की एकता पर बल देते हुए मीडियाकर्मियों ने कहा कि जिस प्रकार पत्रकारों को सुरक्षा सहित अन्य चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है उसके लिए संगठित होना आवश्यक है। चुनाव प्रक्रिया के दौरान सर्वसम्मति से प्रवीण सैनी को अध्यक्ष, जाने आलम महामंत्री, राजीव नामदेव को कोषाध्यक्ष चुना गया। इसके अलावा अरुण कुमार, पहल सिंह, इस्लाम प्रधान और दिलशाद अली उपाध्यक्ष, संजय धीमान संगठन मंत्री, फ़रमान खान मंत्री, आफ़ताब खान, विनोद धीमान सचिव, सोनू कश्यप प्रचार सचिव मनोनीत किए गए।
अध्यक्ष प्रवीण सैनी ने कहा कि पत्रकारों की समस्याओं के निस्तारण के लिए कार्य किया जाएगा। महामंत्री जाने आलम ने कहा कि सभी को साथ लेकर पत्रकार हितों के लिए कार्य किया जाएगा । फिरोज़ अहमद, रामगोपाल, नाथीराम कश्यप, सूरज सिंह, बृजमोहन शर्मा, अर्शलान गौर, प्रवीण कश्यप, अश्विनी शर्मा, श्याम राठी, गुलशेर, साजिद हसन, गुलशन आज़ाद, राजेश कुमार, अनिल वर्मा, राहुल सैनी, सचिन कुमार सहित मीडियाकर्मी मौज़ूद रहे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
लक्सर प्रेस क्लब की नई कार्यकारिणी का गठन
0
Previous Articleअब पुरूष टेलर नहीं ले सकेंगे महिलाओं का नाप !
Next Article खानपुर में सिडकुल – आगे बढ़ी निर्माण प्रक्रिया