राजीव नामदेव –
हरिद्वार जनपद के खानपुर में सिडकुल की स्थापना को लेकर प्रक्रिया कुछ आगे सरकी है। यहां औद्योगिक इकाइयों की स्थापना के लिए चयनित भूमि पर अवस्थापना विकास कार्यों के लिए स्वीकृत बजट पर सिडकुल प्रशासन के प्रस्ताव को टैक्निकल आडिट कमेटी ने थोड़े फेरबदल के बाद स्वीकृति दे दी है।
खानपुर ब्लाक में औद्योगिक इकाइयों की स्थापना के लिए जनप्रतिनिधियों की ओर से निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। तत्कालीन खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की ओर से पूर्व में इसके लिए प्रस्ताव भेजा गया था। जिसके बाद शासन से खानपुर में राजपुरा में सिडकुल की स्थापना को मंजूरी मिल गई थी। हालांकि बेरोजगारों को यहां अभी भी उद्योगों के आने का इंतज़ार है। बीते साल उत्तराखंड में आयोजित इन्वेस्टर समिट के दौरान शासन को मिले निवेश प्रस्तावों को देखते हुए खानपुर में उद्योग स्थापित होने की आस जगी थी। लेकिन अभी इसे लेकर इंतज़ार जारी है।
हालांकि इस दौरान जनप्रतिनिधियों की ओर से कई दावें अवश्य किए जा रहे हैं। लेकिन धरातल पर अभी सिडकुल के लिए बुनियादी सुविधाएं जुटाने का कार्य भी आरंभ नहीं हुआ है। अब इस दिशा में कार्रवाई आगे सरकी है। सिडकुल महाप्रबंधक (नियोजन ) की ओर से शासन से अवस्थापना कार्यों के लिए स्वीकृत सिडकुल अवस्थापना विकास कार्य (आन्तरिक अवस्थापना विकास कार्य) लागत 5978.00 लाख तथा औद्योगिक आस्थान खानपुर, ब्लॉक लक्सर, जनपद हरिद्वार में सिडकुल अवस्थापना विकास कार्य (आन्तरिक एवं बाह्य अवस्थापना विकास कार्य) लागत 8042.84 लाख (दो कार्य) के आगणन को परीक्षण के लिए टैक्निकल आडिट कमेटी को भेजा गया था। जिस पर परीक्षण के बाद अब टीएसी ने क्रमशः 5756.70 लाख और 7821.94 लाख की धनराशि को औचित्यपूर्ण मानते हुए राज्य योजना आयोग के विशेषज्ञ समन्वयक गंगा प्रसाद पंत ने सिडकुल महाप्रबंधक को पत्र भेजा है। इसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि सिडकुल के लिए प्रस्तावित भूमि पर अवस्थापना विकास कार्य जल्द शुरू हो सकते हैं। इसके बाद यहां औद्योगिक इकाइयों की स्थापना की स्थानीय बेरोजगारों की आस भी पूरी हो सकती है।
- प्रतीक फ़ोटो इंटरनेट मीडिया