युवक के साथ मारपीट और उगाही के आरोप में पीआरडी के चार स्वयंसेवकों को निलंबित कर दिया गया है। मामले में शिकायत पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के आदेश पर जिला युवा कल्याण प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी प्रमोद चंद्र पांडेय ने 8 अक्तूबर को दोनों पक्षों के सुनवाई के लिए बुलाया था।
मामले में शिकायतकर्ता दिव्यांश की ओर से पीआरडी के चार स्वयंसेवकों पर अभद्रता करते हुए मारपीट करने और उगाही करने का आरोप लगाते हुए उच्चाधिकारियों को शिकायत की गई थी। शिकायत पर 8 अक्तूबर को दोनों पक्षों को जिला मुख्यालय बुलाया गया था। जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी प्रमोद चंद्र पांडेय ने अपने आदेश में बताया कि शिकायकर्ता दिव्यांश के साथ गाली गलौज करने और अनावश्यक धनराशि की वसूली के आरोप को चारों पीआरडी ने स्वीकार कर लिया। जिसके बाद सिडकुल में तैनात पीआरडी स्वयं सेवक महेश चंद, बीरमपाल, सतीश कुमार और लक्ष्मण सिंह को निलंबित कर दिया गया। तीनों पीआरडी स्वयंसेवकों को एक सप्ताह में उनके समक्ष शपथपत्र प्रस्तुत करने को कहा गया है। जबकि लक्ष्मण सिंह को निलंबित करने के साथ ही मूल जनपद पौडी गढ़वाल वापस भेजते हुए क्षेत्रिय युवा कल्याण अधिकारी को प्रकरण से अवगत कराते हुए कार्रवाई के लिए पत्र प्रेषित किया गया है।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
मारपीट और उगाही के आरोप में चार पीआरडी स्वयंसेवक निलंबित
0
Previous Articleएसएसपी ने जनपद में दारोगाओं के कार्यक्षेत्र बदले