महज बारह सौ रुपये लेनदेन के विवाद में एक युवक ने अपने दोस्त को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया। वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी युवक का गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र निवासी सौरभ को 12 अक्तूबर उसके ही दोस्त रोहित निवासी बहादराबाद ने घर में घुसकर चाकू से गोद दिया था। गंभीर अवस्था में सौरभ को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया था। मामले में सौरभ के चाचा सुशील ने पुलिस को तहरीर दी थी। हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने चौबीस घंटों के भीतर ही हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी रोहित को गिरफ्तार कर लिया। बहादराबाद थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया कि पूछताछ में आरोपी रोहित ने बताया कि घटना वाले दिन सौरभ और उसने साथ बैठकर शराब का सेवन किया था। वहां से वापस लौटकर आते समय 1200 रुपये के लेनदेन को लेकर सौरभ के साथ उसकी कहासुनी हो गई थी। कहासुनी के दौरान सौरभ ने उसे थप्पड़ मार दिया। यह उसे बर्दाश्त नहीं हुआ और चाकू लेकर वह सौरभ के घर गया जहां उसने चाकू से उस पर वार कर दिए। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया गया है। आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
चंद रुपयों के लेनदेन में दोस्त को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतारा
0
Previous Articleमारपीट और उगाही के आरोप में चार पीआरडी स्वयंसेवक निलंबित

