खनन कारोबार शुरू कराने का झांसा देकर मंगलौर निवासी नवनीत से दो व्यक्तियों ने जमीन लीज पर देने के नाम पर 7 लाख की रकम हड़प ली। आरोपियों ने जो जमीन उसे दिखाई वह ग्राम सभा की निकली। पैसे वापस मांगने पर आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी गुलाब सिंह और अमरजीत निवासीगण फतवा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
पुलिस के अनुसार, मंगलौर कोतवाली के आसफनगर निवासी नवनीत सिंह ने तहरीर में बताया कि आरोपी गुलाब सिंह और अमरजीत के साथ उसकी जान पहचान थी। उन्होंने उसे ठेकेदारी के साथ ही खनन का कारोबार भी करने को कहा और इसके लिए जमीन दिलाने का भी प्रस्ताव दिया। उसके राजी होने पर उन्होंने उसे गंगा क्षेत्र में एक जमीन दिखाई। सहमति बनने पर 29 नवंबर 2024 को उसने आरोपियों को 7 लाख रूपये जमीन की लीज के लिए दे दिए। लेकिन बाद में उसने जब जमीन की जांच पड़ताल कराई तो जमीन ग्राम सभा की निकली। उन्होंने आरोपियों से अपने पैसे वापस मांगे तो उन्होंने पैसे वापस करने से इन्कार दिया और पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
ग्राम सभा की जमीन दिखाकर हड़प लिए 7 लाख
0
Previous Articleसाइड देने के विवाद में पुलिसकर्मी से मारपीट
Next Article खेत की मेढ़ के विवाद में युवक को गोली मारी

