अधिवक्ता और उनके साथियों ने भाजपा विधायक की सरेआम पिटाई कर दी। इस दौरान पुलिस भी मौज़ूद थी। इस बीच विधायक समर्थकों ने भी अधिवक्ता के साथ हाथापाई की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मामला उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी का है। मीडिया रिपोर्ट्स में मुताबिक़, उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में अर्बन कोआपरेटिव बैंक के चुनाव की प्रक्रिया चल रही है। चुनाव में निर्वतमान चेयरमैन एक अधिवक्ता की पत्नी और पूर्व चेयरमैन का खेमा मैदान में है। सदर विधायक योगेश वर्मा का आरोप है कि पूर्व चेयरमैन के समर्थक राजू का पर्चा अधिवक्ताओं ने फाड़ दिया और उनके साथ मारपीट भी की गई। उन्हें इसकी जानकारी मिली तो वह मौके पर गए। जहां निर्वतमान चेयरमैन के पति और उनके समर्थकों ने उन पर हमला कर दिया।
घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में विधायक आते हुए दिखते हैं। तभी अधिवक्ता उनकी तरफ बढ़ते हैं और कहासुनी होते – होते वह विधायक को थप्पड़ जड़ देते हैं। पुलिस बीच बचाव का प्रयास करती है लेकिन इसी बीच अधिवक्ता समर्थक भी विधायक से मारपीट और खींचातानी शुरू कर देते हैं। इसी दौरान पीछे से आए विधायक समर्थक भी वीडियो में अधिवक्ता और उनके समर्थकों के साथ हाथापाई करते नज़र आते हैं। इस बीच पुलिस बीच बचाव करती नज़र आती है। हालांकि जनपक्ष वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता। उधर, सपा नेताओं ने घटना को लेकर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं।