सड़क चौड़ीकरण कार्य के लिए विद्युत पोल शिफ्टिंग का कार्य कराया जाएगा। इसके चलते 14 से 20 अक्टूबर के बीच दिन में आठ – आठ घन्टों तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
लक्सर डिवीजन के ईई एस के गुप्ता ने बताया कि डिवीजन में सड़क के चौड़ीकरण का कार्य होना है। इसके लिए सड़क पर आ रहे विद्युत पोल को शिफ्ट करने का कार्य विभाग द्वारा कराया जाएगा। जिसके चलते 33 केवी लक्सर से जुड़े लक्सर, रेलवे, ऐथल, और कुंआखेड़ा 11 केवी पोषक के तहत आने वाले सभी इलाकों में 14, 16, 18 और 20 अक्टूबर को सुबह 8 बजे से सांय 3 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से इस संबंध में सूचना जारी की गई है।

