राजीव नामदेव –
लाइक्स कमेंट पाने के लिए सड़क पर उल्टे सीधे स्टंट और छिछोरी हरकतें करने वाले रीलबाज़ फन्नी मियां की पुलिस ने कड़ी नसीहत दी। आरोपित का पुलिस एक्ट में चालान किया गया है।
पुलिस के मुताबिक़, सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिस को शिकायत मिली थी। बताया गया कि मंगलौर क्षेत्र में एक ई रिक्शा चालक रील बनाने के लिए सड़क पर रिक्शा से उल्टे सीधे स्टंट करता है। इतना ही नहीं आरोपित सड़क पर राहगीरों के बीच भी उल्टी सीधी हरकतें करता है। जिसके चलते राहगीरों विशेषकर महिलाओं को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है। शिकायत पर एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने कार्रवाई के आदेश दिए थे। जिसके बाद मंगलौर कोतवाली प्रभारी शांति कुमार गंगवार ने आरोपित रिक्शा चालक कादिर निवासी पीरगढ़ी मंगलौर को कोतवाली बुलाकर उसकी हरकतों से होने वाली परेशानी और खुद उसके लिए जानलेवा साबित होने वाले स्टंट पर कड़ी नसीहत दी। मंगलौर कोतवाली प्रभारी शांति कुमार गंगवार ने बताया कि आरोपित का पुलिस एक्ट में चालान करते हुए उसे भविष्य में ऐसी हरकतें न करने की चेतावनी दी गई है।