राजीव नामदेव –
निकाय चुनाव में प्रत्याशियों की घोषणा होने के साथ ही बगावत का दौर भी शुरू हो गया है। लक्सर नगर पालिका अध्यक्ष के टिकट के लिए दावेदारी जता रहे भाजपा ओबीसी मोर्चा के मीडिया प्रभारी शिवम कश्यप शनिवार को पार्टी को अलविदा कहकर बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो गए।
शिवम कश्यप को हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत का करीबी माना जाता है। वह लक्सर में नगर पालिका अध्यक्ष पद के टिकट के दावेदारों में शुमार थे। पिछले काफी समय से वह चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे। एक दिन पहले भाजपा ने टिकट की घोषणा करते हुए लक्सर से देवेंद्र चौधरी को प्रत्याशी घोषित किया था। इसके अगले ही दिन वह ओबीसी मोर्चा के जिला महामंत्री मोहित वर्मा मंडल महामंत्री रामकुमार वर्मा और रवि देवल के साथ बसपा में शामिल हो गए। प्रदेश अध्यक्ष शीशपाल सिंह, बसपा विधायक मोहम्मद शहजाद व प्रदेश प्रभारी ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। माना जा रहा है कि बसपा उन्हें टिकट देकर मैदान में उतार सकती है। शिवम कश्यप ने बताया कि भाजपा ने पहले दलित समुदाय के साथ सीट के आरक्षण को लेकर छल किया। इसके बाद कश्यप समाज को भी धोखा दिया। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में कश्यप समाज की ओर से अकेले उन्होंने एक टिकट पार्टी से मांगा था। लेकिन पार्टी ने टिकट न देकर समाज का अपमा़न किया है। उन्होंने बताया कि वह बसपा से उन्हें टिकट का आश्वासन मिला है। मोहित वर्मा और उनमें से एक व्यक्ति बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ेगा।