राजीव नामदेव –
रुड़की से वाया लक्सर बालावाली बिजनौर मार्ग को चार लेन से जोड़े जाने को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने इस पर जानकारी दी है। मंत्रालय राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किए जाने की प्रस्तावित नई नीति के तहत इसे योजना में शामिल कर सकता है।
हरिद्वार जनपद के रुड़की से वाया लक्सर बालावाली बिजनौर मार्ग को चार लेन से जोड़े जाने को लेकर लंबे समय से चर्चाएं चल रही हैं। पूर्व से इसकी मांग उठती रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश को सीधे जोड़ने वाले इस मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित कर इसे चार लेन से जोड़ा जा सकता है। इस बीच खानपुर विधायक उमेश कुमार ने जून माह में नगला इमरती रुड़की से बालावाली मार्ग को चार लेन से जोड़े जाने की मांग करते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री को पत्र भेजा था।
जिसके जवाब में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी की ओर से भेजे गए पत्र में बताया गया है कि वर्तमान में नए राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने की नीति यातायात घनत्व, माल ढुलाई, यात्री आवाजाही, क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक दृष्टिकोण, पर्यटन तथा राष्ट्रीय राजमार्गों को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़कों को ध्यान में रखते हुए मंत्रालय के तहत विचाराधीन है। इसी के तहत प्राथमिकता के आधार पर उनकी ओर से भेजे गए प्रस्तावित मार्ग को मंत्रालय के नए राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण कार्यक्रम में शामिल किए जाने को लेकर विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। इसके मुताबिक़ मंत्रालय राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किए जाने की नई नीति के तहत इस पर निर्णय लेगा। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि मंत्रालय की नई नीति धरातल पर उतरने के बाद रुड़की वाया लक्सर बालावाली बिजनौर मार्ग को चार लेन से जोड़े जाने की प्रक्रिया आरंभ हो सकेगी।