दिनदहाडे़ एक महिला को सैलून में खींचकर उसके साथ जबरदस्ती किए जाने का मामला सामने आया है। महिला ने आरोपी के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। महिला की तहरीर पर मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। मामला अलग – अलग समुदाय से जुड़ा होने के कारण घटना को लेकर रोष व्याप्त है।
हरिद्वार जनपद के लक्सर कोतवाली क्षेत्र निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मंगलवार की दोपहर के समय वह बच्चों के साथ अपने घेर से घर वापस लौट रही थी। इस दौरान मार्ग पर पड़ने वाले एक सैलून को चलाने वाले दूसरे समुदाय के युवक आरोपी राशिद ने सरेराह उसका हाथ पकड़कर उसके साथ बदसलूकी की। आरोप है कि युवक ने उसे दुकान में खींचकर शटर गिरा लिया और उसके साथ जबरदस्ती करने का प्रयास किया। शोर मचाने पर आरोपी उसे धमकी देते हुए वहां से चला गया। महिला ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। महिला की तहरीर पर आरोपी राशिद के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
सैलून संचालक ने दिनदहाड़े महिला से की गलत हरकत
0
Previous Articleनगरवासियों को जलभराव की समस्या से मिल जाएगी निजात ?