राजीव नामदेव –
हरिद्वार जनपद के खानपुर ब्लॉक में ग्रामीणों को नये साल में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। खानपुर में उप जिला चिकित्सालय के निर्माण को शासन से स्वीकृति मिलने के बाद शीघ्र उप जिला चिकित्सालय का निर्माण आरंभ होने की उम्मीद है।
हरिद्वार जनपद की लक्सर तहसील के खानपुर ब्लॉक में 23 ग्राम सभाएं आतीं हैं। यहां की पचास हजार से अधिक आबादी के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बना है। लेकिन चिकित्सकों, चिकित्सा सुविधाओं की कमी के चलते अभी भी यहां ग्रामीणों को उपचार व दूसरी स्वास्थ्य सेवाओं के लिए लक्सर, रूड़की और हरिद्वार जाना पड़ता है। लेकिन अब नये साल में खानपुर के ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलने की आस जगी है।
खानपुर ब्लॉक में उप जिला अस्पताल की मांग लंबे समय से की जा रही थी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से इसके लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया था। विभाग के प्रस्ताव को शासन से स्वीकृति मिल गई है। विभाग की ओर से 4500 वर्ग मीटर भूमि पर उप जिला अस्पताल के निर्माण के लिए डीपीआर तैयार कर शासन को भेजी गई है। स्वीकृति मिलते ही शीघ्र इस पर कार्य शुरू होने की उम्मीद है। अस्पताल के निर्माण पर करीब 45 करोड़ की लागत आने का अनुमान है। जिला चिकित्सा अधिकारी डा. आर के सिंह के अनुसार, विभाग की ओर से भेजे गए अस्पताल के प्रस्ताव को शासन से स्वीकृति मिल गई है। कार्य की डीपीआर तैयार हो गई है। उप जिला अस्पताल बनने के बाद क्षेत्रवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी।