राजीव नामदेव –
बीते साल की आखिरी रात को पुलिस ने कच्ची शराब बनाने और बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। ताबड़तोड़ छापेमारी में पुलिस ने अलग – अलग स्थानों से दर्जन भर आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक आरोपियों से 150 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई। मामले में गिरफ्तार आरोपी हरिओम निवासी रामपुर रायघटी, अनिल निवासी खानपुर ब्रहमपुर, सुशील निवासी रामजीवाला, वहीद हसन निवासी मुंडाखेड़ा खुर्द, मुकेश निवासी सीधडू, नरेंद्र निवासी चिड़ियापुर, पप्पू निवासी सुल्तानपुर, धर्मवीर निवासी शेखपुरी, प्रीतम निवासी महाराजपुर कलां, श्याम निवासी निरंजनपुर, मंगता निवासी लक्सर और पंजाब निवासी कुंआखेड़ा के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण, एसएसआइ मनोज गैरोला, सुल्तानपुर चौकी प्रभारी लोकपाल परमार, लक्सर बाजार चौकी प्रभारी नवीन चौहान, रायसी चौकी प्रभारी कमलकांत रतूड़ी, एसआइ कर्मवीर सिंह, दीपक चौधरी व पुलिस टीम शामिल रही।