राजीव नामदेव –
सड़क हादसे में चीनी मिल के कर्मचारी की मौत हो गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
लक्सर कोतवाली के मुंडाखेड़ा गांव निवासी मनजीत चीनी मिल में काम करता था। बीती शाम को वह नाइट शिफ्ट में ड्यूटी पर जा रहा था। इस दौरान जब वह खड़ंजा कुतुबपुर रेलवे फाटक के निकट पहुंचा तभी यहां से गुजर रही गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौत हो गई। राहगीरों ने उसके परिजनों को सूचना दी। सूचना पर परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद सुबह परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार किया। मामले में मृतक की मां शिक्षा देवी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।