खानपुर विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच चल रहे विवाद के बीच शुक्रवार को सर्व समाज की बैठक के लिए लक्सर पहुंचे विधायक समर्थकों को वापस लौटना पड़ा। पुलिस प्रशासन द्वारा की गई नाकाबंदी और पुलिस की सख्ती के आगे विधायक समर्थकों की एक नहीं चली। इस दौरान गोवर्धनपुर में पुलिस के रोके जाने से नाराज भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर पथराव कर दिया। जिसके जवाब में पुलिस ने लाठियां फटकारते हुए उन्हें खदेड़ दिया। कई बार पुलिसकर्मियों और विधायक समर्थकों के बीच नोकझोंक और धक्कामुक्की की नौबत आई। लेकिन पुलिस ने सख्ती दिखाने के साथ ही सूझबूझ भी दिखाई और मामले को संभाल लिया। लक्सर में भी पुलिस की ओर से चाक चौबंद इंतजाम किए गए थे। विधायक उमेश कुमार के रायसी मार्ग स्थित कार्यालय पर जाने वाले मार्ग पर पुलिस ने बैरिकेडिंग करते हुए समर्थकों को आगे बढ़ने से रोक दिया। इस पर सर्मथकों ने लक्सर स्थित के वी इंटर कालेज के मैदान में बैठक करने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने उन्हें यहां भी बैठक करने से रोक दिया। पुलिस लगातार बैठक के लिए अलग – अलग स्थानों से पहुंचे लोगों को रोकती रही। इस दौरान हल्की झड़प और धक्का मुक्की हुई जिसमें बिजनौर निवासी एक युवक चोटिल भी हो गया। बाद में पुलिस की सख्ती के आगे उनकी एक नहीं चली और उन्हें वापस लौटना पड़ा। एसपी देहात शेखर सुयाल के नेतृत्व में सीओ नताशा सिंह, कोतवाल राजीव रौथाण चौकी प्रभारी नवीन चौहान, लोकपाल परमार के अलावा सीओ रुड़की नरेंद्र पंत, सीओ मंगलौर अविनाश कुमार, भगवानपुर थाना प्रभारी निरीक्षक सूर्य भूषण नेगी, श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा, पथरी थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार सहित जनपद के कई थानों की पुलिस और पीएसी लगातार मोर्चा संभाले रही।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
पुलिस रही सख्त, लक्सर में नहीं हो सकी महापंचायत
0
Previous Articleजो मौहल्ले थे वीरान अब वहां पसर रहा है सन्नाटा
Next Article खानपुर विधायक और समर्थकों पर केस दर्ज