राजीव नामदेव –
चीनी मिल में गन्ना लेकर जा रहे युवक को कुछ युवकों ने रस्सी खुली होने का झांसा देकर ट्राली से उतारा और फिर हमला बोल दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
खानपुर थाना क्षेत्र के न्यामतपुर गांव निवासी दीपक ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह ट्रैक्टर ट्राली में गन्ना भरकर शुगर मिल जा रहा था। इस बीच रास्ते में दो बाइक पर सवार पांच युवक आए और उसे बताया कि उसकी ट्राली की रस्सी खुली हुई है। इस पर वह जैसे ही नीचे उतरा आरोपियों ने धारदार हथियार और लाठी से उस पर हमला कर दिया। उसने भागकर अपनी जान बचाई। दीपक के अनुसार, गांव के ही एक व्यक्ति के साथ उसका कुछ दिन पहले विवाद हुआ था। व्यक्ति ने उसे देख लेने की धमकी दी थी। संभवतः इसी के चलते उस पर हमला हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।