आंबेडकर नगर वार्ड में गौशाला के निर्माण का मामला तूल पकड़ रहा है। वार्ड निवासी कुछ लोगों ने गौशाला के निर्माण पर एतराज़ जताते हुए एसडीएम को पत्र भेजकर गौशाला के निर्माण पर रोक लगाए जाने की मांग की है।
हरिद्वार जनपद के लक्सर में आंबेडकर नगर वार्ड में गौशाला का निर्माण प्रस्तावित है। शासन से गौशाला के निर्माण के लिए 42 लाख रुपए का बजट स्वीकृत हुआ है। हालांकि यहां भूमि पर भराव इत्यादि के चलते गौशाला के निर्माण की लागत और अधिक बढ़ सकती है। नगर पालिका प्रशासन की ओर से यहां निर्माण कार्य कराया जा रहा है।
लेकिन इसी बीच वार्ड के ही कुछ लोग गौशाला के निर्माण के विरोध में उतर आए हैं। स्थानीय निवासी राजेंद्र कुमार, सरला अनीता, राजो देवी, मुकेश, रजत, ऊषा, अंगूरी आदि की ओर से उपजिलाधिकारी को पत्र भेजकर बताया गया कि जिस जमीन पर गौशाला का निर्माण कराया जाना है वहां कोई रास्ता नहीं है। इसी से सटी भूमि आंबेडकर पार्क के लिए दी गई है। यदि यहां निर्माण होता है तो जलनिकासी की समस्या पैदा हो जाएगी। ग्रामीण यहां गौशाला के निर्माण के पक्ष में नहीं हैं। पत्र भेजने वालों ने एसडीएम से गौशाला का निर्माण रोकने की मांग की है। बतातें चलें कि वार्ड में उक्त भूमि पर अतिक्रमण को लेकर भी पूर्व में प्रशासन को शिकायतें मिलीं हैं। उधर, इस बाबत पालिका प्रशासन का कहना है कि नियमानुसार ही निर्माण कराया जा रहा है।