राजीव नामदेव –
कोतवाली क्षेत्र में एक ग्रामीण की घर कार सवार संदिग्धों ने फायरिंग कर दी। फायरिंग की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। ग्रामीण की शिकायत पर पुलिसघटना की जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक़, लक्सर कोतवाली के ढाढेकी गांव निवासी चन्दकिरण ने सूचना देकर बताया कि शुक्रवार की सुबह करीब चार बजे कार सवार तीन व्यक्ति उनके घर के सामने पहुंचे। इस दौरान कार से दो व्यक्ति बाहर निकले। इनमें से एक व्यक्ति ने उनके दरवाजे पर फायरिंग की। कई राउंड फायरिंग करने के बाद संदिग्ध कार में सवार होकर वापस चले गए। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। लक्सर कोतवाली के एसएसआइ मनोज गैरोला ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।