राजीव नामदेव –
टिकट वितरण को लेकर नाराज़गी के चलते कांग्रेस को अलविदा कहने के बाद वेदप्रकाश वर्मा संजय ने निर्दलीय चुनाव मैदान में ताल ठोक दी है। वेदप्रकाश वर्मा ने सोमवार को निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन जमा किया। उन्होंने कहा कि समर्थकों से राय मशवरा करने के बाद उन्होंने साथियों सहित पार्टी छोड़ने का सामूहिक फ़ैसला किया है। अब वह निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। नगर की जनता के बीच जाकर वह समर्थन मांगेंगे। जनता के सहयोग से चुनाव लड़ा जाएगा। उन्होंने चुनाव जीतने पर लक्सर का चहुंमुखी विकास कराने का दावा किया। इस दौरान कमला कश्यप, कमला पांडेय, ईश्वरपाल वाल्मीकि, संजीव लोचन गुड्डू, रॉबी शार्प, मोनू कश्यप, भीमराव, अनिल, राजीव, नीरज वर्मा सहित समर्थक मौज़ूद रहे।