लक्सर सीएचसी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही भूमानंद मेडिकल कॉलेज, हरिद्वार की नर्सिंग छात्राओं ने विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में अस्पताल परिसर में पौधारोपण करने के साथ ही लोगों को जागरुक किया गया। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सैयद रफी अहमद ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हम सभी की जिम्मेदारी है। जलवायु परिवर्तन के कारण किन्हीं स्थानों पर सूखा पड़ना और किन्हीं स्थानों पर अत्यधिक वर्षा जैसे दुष्परिणाम सामने आ रहे हैं। इन्हें सामान्य बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में पौधे लगाए जाने की आवश्यकता है। क्लीनिकल हेड प्रियंका ने कहा कि प्लास्टिक के अत्यधिक प्रयोग से पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है। लोगों को दैनिक जीवन में प्लास्टिक के इस्तेमाल कम से कम करने होंगे। पौधारोपण के बाद छात्राओं ने लोगों को पर्यावरण संरक्षण और प्लास्टिक के इस्तेमाल को लेकर जागरुक किया। इस दौरान डॉ. नलिंद असवाल, डॉ. अनमोल सिंह, डॉ. दुष्यंत कुमार, हिमांशु जोशी, मुस्कान, सोनाली, रजनेश, ललित, रीशू, नेहा, आशीष कुमार, संजय शर्मा मौजूद रहे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
विश्व पर्यावरण दिवस पर सीएचसी में किया पौधारोपण
0
Previous Articleपुलिस का सत्यापन अभियान जारी, इन पर हुई कार्रवाई
Next Article जीवित पशु बरामद, आरोपी हुए फरार