लक्सर – बालावाली मार्ग पर ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक के परिवार की एक महिला की शुक्रवार की सुबह मौत हो गई थी। वह अंत्येष्टि का सामान लेने बाइक से लक्सर आया था। हादसे के बाद ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई और कार्रवाई की मांग की। इस दौरान जाम लगाने का भी प्रयास किया गया। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने समझा बुझाकर मामला शांत कराया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ट्रक को कब्जे में लेकर पुलिस आरोपी ट्रक चालक की पहचान कर रही है।
पुलिस के मुताबिक, लक्सर कोतवाली के खड़ंजा कुतुबपुर गांव निवासी सुमित प्रजापति ( 22 वर्ष ) पुत्र स्व मंगलू गांव में ही पैथोलॉजी लैब चलाता था। सुमित के परिवार में एक महिला की शुक्रवार की सुबह मौत हो गई थी। बताया गया कि दोपहर करीब बारह बजे सुमित अंत्येष्टि का सामान लेने के लिए बाइक से लक्सर आया था। लक्सर से वापस लौटते समय जब वह लक्सर – बालावाली मार्ग पर एसडीएम आवास से थोड़ा आगे तहसील मोड़ के पास पहुंचा तो गन्ने से लदे एक वाहन को ओवरटेक करने के दौरान सामने से आ रहे एक ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में मौके पर ही युवक की दर्दनाक मौत हो गई। ट्रक चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर भाग निकला।
हादसे के बाद राहगीरों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। हादसे की सूचना पर लक्सर कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनोज गैरोला पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। मृतक के परिजन भी हादसे की सूचना मिलने पर वहां पहुंच गए। मौके पर जमा हुए ग्रामीणों ने आये दिन हो रहे हादसों पर नाराजगी जताते हुए कार्रवाई की मांग की। इस दौरान मार्ग पर जाम लगाने का भी प्रयास किया गया। लेकिन पुलिसकर्मियों ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनोज गैरोला ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। तहरीर आने पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
अंत्येष्टि का सामान लेने आए युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत
0
Previous Articleदलित और ग़रीब विरोधी है भाजपा सरकार – शहजाद
Next Article आपसी विवाद में युवक को गोली मारी, घायल