एच आर पब्लिक स्कूल लक्सर में तीन दिवसीय स्काउट्स कैंप का समापन हो गया। समापन समारोह में विद्यार्थियों ने कैंप के अनुभव साझा करने के साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
विद्यालय के चेयरमैन गोपाल अग्रवाल और निदेशक मीनाक्षी अग्रवाल ने समापन समारोह कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि स्काउट्स के माध्यम से विद्यार्थियों में आपात परिस्थितियों में धैर्य और अनुशासन के साथ सेवा भाव और सहायता की भावना का संचार होता है। इससे उनमें आत्मनिर्भर बनने और आपात परिस्थितियों का मुकाबला करने की क्षमता का विस्तार होता है। तीन दिवसीय शिविर में स्काउट्स को राष्ट्र निर्माण, राष्ट्रीय एकता, पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा, आपदा प्रबंधन आदि विषयों पर जानकारी के साथ ही आपात परिस्थितियों में आत्मरक्षा, रोपवे रेस्क्यू, टेंट निर्माण, प्राथमिक उपचार का अभ्यास कराया गया। समापन समारोह में छात्र – छात्राओं ने विभिन्न राज्यों की वेशभूषा में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विद्यालय के प्रधानाचार्य अनीश सिंघल ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों में अनुशासन, सेवा भावन और सामाजिक उत्तरदायित्व निभाने की क्षमता विकसित होती है। शिविर का संचालन कर रहे स्काउट मास्टर मनोज सिंधी ने शिविर की गतिविधियों की जानकारी दी। समारोह में विद्यालय के छात्र – छात्राएं और शिक्षक शामिल रहे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
एचआर पब्लिक स्कूल में स्काउट्स कैंप आयोजित
0
Previous Articleमोबाइल फोन के विवाद में गंडासे से हमला
Next Article जयंती पर अहिल्याबाई होलकर को याद किया