पुलिस के मुताबिक, लक्सर कोतवाली क्षेत्र के नगला खुर्द गांव में सहकारी समिति चुनाव में जीत के बाद डीजे बजाकर जश्न मनाने के दौरान छींटाकशी को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट और पथराव हो गया था। मामले में एक पक्ष के फुरकान ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 24 फरवरी को समिति चुनाव में महिला प्रत्याशी के जीतने पर डीजे बजाकर जश्न मनाते हुए आरोपी पक्ष ने उनके साथ गाली गलौज की। इस पर वह लोग अपने घर में आ गए। रात करीब नौ बजे आरोपी ग्राम प्रधान के पति फरमान, फरमान के भाई इमरान, वासिफ, खुर्शीद, जमशेद, शहरान, सुलेमान, इकराम, इसरार, सारुख, सब्बीर, तोयख, महबूब, मज्जमिल, नाजिम और अफजाल हाथों में लाठी डंडे और लोहे की रॉड लेकर उनके घर में घुस आए। आरोपियों ने उसके भतीजे गयूर और गुलशेर और अयूब पर हमला कर मारपीट उन्हें घायल कर दिया। पुलिस ने उन्हें अस्पताल भेजा जहां से अयूब को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
वहीं, दूसरे पक्ष की ओर से ग्राम प्रधान के पति फरमान ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि 25 फरवरी की सुबह वह अपनी पत्नी ग्राम प्रधान रेशमा और गांव के ही शाहरुख के साथ किसी कार्य से कार से मंगलौर जा रहे थे। जब वह लोग गांव के बाहर पहुंचे तो यहां पहले से मौजूद आरोपी मुर्तजा, मुर्तसीन, मुज्जफर, मेहरबान, इसरार, अलीजान और जमशेद ने उनकी कार को रोक लिया और उनके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरु कर दी। आरोपियों ने उनकी पत्नी के साथ भी मारपीट और बदसलूकी की। मारपीट में उन्हें गंभीर चोट आई आरोपियों ने उनकी कार को भी लाठी डंडों से क्षतिग्रस्त कर दिया। लक्सर कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर क्रास रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
चुनाव में जीत के जश्न के बाद मारपीट और पथराव, क्रास केस दर्ज
0
Previous Articleस्वास्थ्य विभाग घर – घर जाकर करेगा लोगों की स्वास्थ्य जांच
Next Article तेज़ रफ़्तार कार की टक्कर से ग्रामीण की दर्दनाक मौत