लक्सर कोतवाली के रायसी चौकी क्षेत्र के हबीबपुर कुड़ी गांव निवासी मोहम्मद अली ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसका भाई शाहनजर ( 41 वर्ष ) विगत 20 फरवरी को शाम को समय रायसी से अपने घर वापस लौट रहा था। इस दौरान जब वह हबीबपुर कुड़ी गांव में सीमेंट स्टोर के सामने पहुंचा तभी लक्सर की ओर से तेज गति से आ रही स्विफ्ट कार के चालक ने लापरवाही से कार चलाते हुए उसे जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में शाहनजर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि आरोपी कार चालक वहां निकल गया। उनके पुलिस को सूचना देने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया गया। लक्सर कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि तहरीर पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कार के नंबर की मदद से आरोपी की पहचान की जा रही है।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
तेज़ रफ़्तार कार की टक्कर से ग्रामीण की दर्दनाक मौत
0
Previous Articleचुनाव में जीत के जश्न के बाद मारपीट और पथराव, क्रास केस दर्ज
Next Article अधिवक्ता पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास, केस दर्ज