लक्सर ब्लॉक की 8 किसान सेवा सहकारी समितियों में डायरेक्टर के 88 पदों के लिए सोमवार को सहकारी समितियों में डायरेक्टर पद के लिए चुनाव कराए गए थे। शाम को मतदान के बाद मतगणना के बीच ही उच्च न्यायालय के आदेश आने के बाद देर शाम चुनाव प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया। मामले में अब 27 फरवरी को सुनवाई होनी है। इस बीच उच्च न्यायालय के आदेश आने के बाद चुनाव जीते प्रत्याशियों को प्रमाणपत्र वितरित नहीं किए गए। जिसके चलते फिलहाल उनके सामने असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है। प्रत्याशी चुनाव जीत चुके हैं। लेकिन अभी जीत का प्रमाणपत्र उनके हाथों में नहीं पहुंचा है।
इस बीच समितियों में सभापति और उपसभापति व अन्य समितियों में नामित होने वाले प्रतिनिधियों के मंगलवार को होने वाली चुनाव की प्रक्रिया भी थम गई है। उच्च न्यायालय के आदेश के बाद ही अब मामला आगे बढ़ सकेगा। हालांकि सभापति और उप सभापति के दावेदारों में डायरेक्टर पद पर चुनाव जीत चुके दावेदारों के बीच जीते प्रत्याशियों को अपने पाले में लाने के लिए जोर आजमाइश शुरु हो गई है। एडीओ सहकारिता सोनू चोपड़ा ने बताया कि फिलहाल चुनाव की प्रक्रिया रोकी गई है। उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार ही आगे की प्रक्रिया हो सकेगी।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
सहकारिता चुनाव – जीते प्रत्याशियों को जीत के प्रमाण का इंतजार
0
Previous Articleमहाशिवरात्रि पर शिवालयों में उमड़ा आस्था का सैलाब